
Bigg Boss 15: 'बिग बॉस कंटेस्टेंट' करण कुंद्रा पर कमेंट करना माही विज को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
ABP News
कलर्स चैनल के शो बिग बॉस सीजन 15 में जमकर तू-तू मैं मैं शुरू हो चुकी है. शो के कंटेस्टेंट जय (Jay Bhanushali) और प्रतीक (Pratik Shejpal) का झगड़ा इन दिनों शो की सुर्खियों में चारचांद लगा रहा है.
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg bOss 15) में आए दिन एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो को शुरू हुए मजह कुछ दिन ही हुए हैं, इतने दिन में ही कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौच यहां तक की हाथापाई तक देखने को मिल रही है. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच ज्यादातर झगड़े टास्क को लेकर हो रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर से प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. तो वहीं बिग बॉस 15 के मेकर्स ने एक प्रोमो भी शेयर किया है जिसमें जय की पत्नी माही विज (Mahi Vij) एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) पर भड़कती नजर आ रही हैं.
इस प्रोमो के बाद से दर्शक माही विज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल बीती रात एक सेग्मेंट के दौरान करण कुंद्रा कहते हुए नजर आए थे कि जिस तरह से जय भानुशाली शो में दिख रहे हैं उससे वो खुश नहीं है. इस प्रोमो को देख माही विज दुखी हो गईं. प्रोमों में बाद उन्होंने कमेंट किया कि क्या औरतगिरी है जोकि सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और वो माही विज और जय भानुशाली को ट्रोल कर रहे हैं.