Bigg Boss 15: बन गए घर के दो हिस्से VIP Zone और Non-VIP Zone, क्या ये घर के हिस्से रहेगा कायम?
ABP News
Bigg Boss 15 Update: बिग बॉस 15 का घर दो हिस्सों में बट गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स घर के कामों को लेकर एक-दूसरे से बवाल करते दिखाई दे रहे हैं.
Bigg Boss Season 15: घर के सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस (Bigg Boss Season 15) के घर में ट्विस्ट एंड टर्न्स को लेकर काफी हैरान होते दिखाई देते हैं. आज के शो में आप सभी को ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. जी हां, बिग बॉस (Bigg Boss 15 Contestants 2021) घर में सभी को एक ऐसी घोषणा करेंगे कि घर के सभी सदस्य शॉक्ड होते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर आज के आने वाले शो से रिलेटेड एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘अब से घर वीआईपी के मर्जी से ही चलेगा.’
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
More Related News