
Bigg Boss 15: दोस्त बनी दुश्मन! Rashmi Desai और Devoleena Bhattacharjee में इस कंटेस्टेंट को लेकर हुई झड़प
ABP News
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में धमाल देखने को मिला. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना (Devoleena) समेत अभिजीत बिचुकले वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल हुए.
Bigg Boss 20 November Episode: बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर धमाल और बवाल देखने को मिला. शो की शुरुआत में सबसे पहले शमिता शेट्टी वापस एंट्री लेती हैं. शमिता के आने के बाद सभी घर वाले चौंक जाते हैं, क्योंकि शमिता उनके पीछे जो होता है उसको लेकर सभी कंटेस्टेंट को घेरती हैं. शमिता आकर विशाल से भी सवाल करती हैं कि उन्होनें राकेश और उन्हें लेकर जो बोला है उससे वह नाराज हैं. विशाल अपनी सफाई देते हैं. शमिता राजीव को जेल भेजने वाले टास्क पर सभी घर वालों पर निशाना साधती हैं. तेजस्वी इसपर कहती हैं कि वह बाहर से देखकर आ रही हैं शो इसलिए उनके लिए बोलना बहुत आसान है.
बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में इसके बाद सलमान खान संग महेश मांजरेकर सभी घर वालों की क्लास लगाते हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में इसके बाद रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत अभिजीत की वाइल्ड कार्ड एंट्री दिखाई जाती है. महेश मांजरेकर देवोलीना और रश्मि देसाई के साथ गेम खेलते हैं जिसमें दोनों को सभी घर वालों को लेकर अपने विचार शेयर करने होते हैं. रश्मि देसाई औऱ देवोलीना जो ऑफ स्क्रीन एक बेहतर बॉन्ड शेयर करती हैं वो विशाल कोटियन को लेकर भिड़ जाती हैं. देवोलीना विशाल के गेम पर सवाल उठाती हैं वहीं रश्मि उनको सही बताती हैं.