
Bigg Boss 15: दीवाली पर Jay Bhanushali के घर से आया स्पेशल गिफ्ट, फैमली को मिस कर हुए इमोशनल
ABP News
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में इस हफ्ते दीवाली सेलिब्रेशन होगा. जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के घर से गिफ्ट आएगा. जिसे देखकर जय फैमली को मिस करते हुए इमोशनल दिखाई देंगे.
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में इस हफ्ते जमकर पटाखे फूटे हैं. अब दीवाली सेलिब्रेशन की बारी है. दीवाली के मौके पर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के घर से गिफ्ट आया है. जिसे देखकर जय अपने परिवार को मिस करने लगते हैं और परिवार की भेजे स्पेशल तोहफे को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. बिग बॉस में दीवाली पर भी जमकर पटाखे फूटेंगे क्योंकि सेलिब्रेशन के साथ-साथ घर के नए कैप्टन का नाम भी सामने आएगा.
बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में घर के नए कैप्टन के लिए भागम-भाग हो रही है. जैसे ही नए कैप्टन के लिए टास्क शुरू हुए, वैसे ही दीवाली के हफ्ते में घर के अंदर बम-पटाखे बजने लगे. कैप्टन की दौड़ में शमिता और तेजस्वी भी आमने-सामने आ गए हैं. वहीं मिशा भी गेम प्लान्स बना रही हैं. नया कैप्टन बनने के लिए शमिता और तेजस्वी की भिंड़त हो चुकी है. वहीं जय और प्रतीक मिलकर कैप्टेंसी टास्क में अफसाना को टारगेट करते हैं. अफसाना को कैप्टन की रेस से बाहर करने के लिए दोनों टीम बना लेते हैं. वहीं जय के बहुत अच्छे दोस्त करण कुंद्रा जाकर अफसाना का सपोर्ट करते हैं. कैप्टन और बिग बॉस के खेल में जय और करण की जोड़ी में भी दरार पड़ती दिख रही है.