![Bigg Boss 15: टास्क के दौरान मचे बवाल में Jay Bhanushali ने फिर दी गाली, फूट-फूट कर रोते हुए Prateek Sehajpal ने मारे खुद को थप्पड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/b2f34244f736ab66c0767eab4f55a5f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 15: टास्क के दौरान मचे बवाल में Jay Bhanushali ने फिर दी गाली, फूट-फूट कर रोते हुए Prateek Sehajpal ने मारे खुद को थप्पड़
ABP News
Jay-Pratik Fight: शो के हाल ही के एपिसोड में घर में 'जंगल में खुंखार दंगल' टास्क हुआ. जिसमें फिर से जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik sehajpal) के बीच लड़ाई देखने को मिली.
Jay-Pratik Fight: बिग बॉस 15 (Bigg Boss) हर दिन के साथ बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है. शो में जंगलवासी मुख्य घर में जगह बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए हाल ही के एपिसोड में सभी घरवालों को एक टास्क करते हुए देखा गया है. जिसका नाम था 'जंगल में खुंखार दंगल'. लेकिन हर बार की तरह इस टास्क में भी जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच एक भयंकर लडाई देखने को मिली. वहीं टास्क के दौरान ही निशांत भट्ट के पैर का नाखून टूट जाता है जिसके बाद घर में एक बड़ा बवाल देखने को मिलता है.
टास्क में हुआ घमासान
More Related News