
Bigg Boss 15: घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट Ieshaan Sehgaal ने Rajiv Adatia की बात को बताया गलत, कहा- मेरे घरवाले Miesha Iyer को बहुत पसंद करते है
ABP News
Evicted Contestant Ieshaan Sehgaal: ईशान के दोस्त राजीव अदतिया ने घर में एंट्री की थी तो उन्होंने ईशान से कहा कि उनके परिवार को शो में उनके और मीशा अय्यर के बंधन को मंजूर नहीं है.
Ieshaan Sehgaal Bigg Boss Statement: कंटेस्टेंट ईशान सहगल और माइशा अय्यर का बिग बॉस 15 का सफर पिछले हफ्ते खत्म हो गया था. दोनों को घर में एक-दूसरे से प्यार हो गया और वो एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हो गए थे. वो शुरू से अंत तक एक दूसरे के पक्ष में खड़े दिखाई दिए थे. जब ईशान के दोस्त और शमिता शेट्टी के राखी भाई राजीव अदतिया ने घर में एंट्री की थी तो उन्होंने ईशान से कहा कि उनके परिवार को शो में उनके और माइशा अय्यर के रिश्ते को मंजूर नहीं है.
A post shared by Miesha⭐ (@mieshaiyer)
More Related News