Bigg Boss 15: क्या मैप टास्क के दौरान Vishal Kotiyan ने खींचे Afsana Khan के बाल? फैन ने शेयर किया वीडियो
ABP News
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में मैप टास्क के दौरान हुई हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विशाल कोटियन पंजाबी सिंगर अफसाना खान के बाल खींचते नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में पिछले दिनों मैप टास्क हुआ, जिसमें घरवालों के बीच जमकर हिंसा देखने को मिली. इस टास्क के बाद भी कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा खत्म नहीं हुआ. अफसाना खान (Afsana Khan) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और विशाल कोटियन (Vishal Kotiyan) पर खूब भड़ास निकाली और उन्हें खरी खोटी सुनाई. इस बीच अफसाना के फैन ने इस टास्क का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विशाल पंजाबी सिंगर के बाल खींचकर उन्हे घसीटते दिख रहे हैं.
अफसाना के बाल खींचते नजर आए विशाल
More Related News