Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में Jay Bhanushali- Miesha Iyer से हुए निराश, कहा- 'तुम मुझे भाई कहती हो, मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी'
ABP News
Bigg Boss 15 Contestants: जय भानुशाली (Jay Bhanushali), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट (Nishant Bhatt) को कप्तानी टास्क के लिए नामांकित किया गया था.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने प्रीमियर के बाद से ही काफी चर्चा में बना हुआ है. रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के हाल ही के एपिसोड में जय भानुशाली (Jay Bhanushali), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट (Nishant Bhatt) को कप्तानी टास्क के लिए नामांकित किया गया था, जबकि तेजस्वी प्रकाश इस टास्क की संचालक थी. प्रतीक ने चालाकी से जय के रथों के पहियों से पेंच हटाकर उसका खेल खराब कर दिया था जिसके बार जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला. दोनों कंटेस्टेंट शो का कैप्टन बनना चाहते थे.
A post shared by ColorsTV (@colorstv)