BIGG BOSS 15 के मेकर्स ने किया Mallika Sherawat को अप्रोच! क्या शो का हिस्सा बनेंगी बोल्ड एक्ट्रेस?
Zee News
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के 'बिग बॉस' (Bigg Boss) सीजन 15 का हिस्सा बनने की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. लेकिन क्या है इन खबरों की सच्चाई?
नई दिल्ली: छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 15' (Bigg Boss 15) का आगाज होने वाला है. शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जाने शुरू हो गए हैं और अब जल्द ही उस तारीख का भी ऐलान मेकर्स के द्वारा कर दिया जाएगा जिस दिन से आप अपने पसंदीदा शो का लुत्फ उठा पाएंगे. लेकिन हर सीजन की तरह इस बार भी शो की शुरुआत से पहले कुछ सवाल फैंस के जेहन में उठने लगे हैं. मेकर्स ने किया मल्लिका को अप्रोच? ये सवाल हैं इस सीजन में शो का हिस्से बनने जा रहे कंटेस्टेंट्स के बारे में. हर सीजन की शुरुआत से पहले ऐसा होता है कि कुछ लोगों के बारे में फर्जी खबरें आनी शुरू हो जाती हैं कि कोई चर्चित सेलेब्रिटी शो का हिस्सा बनने जा रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. कई सेलेब्रिटीज के बारे में ऐसी खबरें अब तक आ चुकी हैं. इनमें से कुछ ने ऐसी खबरों का खंडन भी कर दिया है.More Related News