'Bigg Boss 15' की फाइनल लिस्ट में इन 12 कंटेस्टेंट की घर में हुई एंट्री
Zee News
बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी 2 अक्टूबर की रात 9.30 बजे होगा. अगर आप इस शो के फैन हैं तो आज से आपके मनोरंजन के द्वार खुल चुके हैं. सलमान खान एक बार फिर हाजिर होंगे नए कंटेस्टेंट्स के साथ घर की बात लेकर.
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी 2 अक्टूबर की रात 9.30 बजे होगा. अगर आप इस शो के फैन हैं तो आज से आपके मनोरंजन के द्वार खुल चुके हैं. सलमान खान एक बार फिर हाजिर होंगे नए कंटेस्टेंट्स के साथ घर की बात लेकर. इस बार का बिग बॉस कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि इस बार के घर की थीम बिल्कुल अलग रखी गई है. बिग बॉस के घर में इस बार कौन-कौन जा रहे हैं. इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे. सलमान खान सभी का घर में एंट्री करवा रहे हैं और एक दूसरे से उनका परिचय करा रहे हैं. andaaz lekar aayi hain ! . is off to the house!
— ColorsTV (@ColorsTV)