'Bigg Boss 15' की फाइनल लिस्ट आपने देखी क्या? ये 12 कंटेस्टेंट घर में लेंगे एंट्री
Zee News
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का आगाज आज यानी 2 अक्टूबर की रात से हो जाएगा. शो में एक बार फिर 12 कंटेस्टेंट एक-दूसरे लड़ते-भिड़ते नजर आएंगे. आप भी जानिए कि आखिर बिग बॉस के घर में जाने वाले 12 कंटेस्टेंट कौन हैं.
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी 2 अक्टूबर की रात 9.30 बजे होगा. अगर आप इस शो के फैन हैं तो आज से आपके मनोरंजन के द्वार खुल चुके हैं. सलमान खान एक बार फिर हाजिर होंगे नए कंटेस्टेंट्स के साथ घर की बात लेकर. इस बार का बिग बॉस कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि इस बार के घर की थीम बिल्कुल अलग रखी गई है. बिग बॉस के घर में इस बार कौन-कौन जा रहे हैं. इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे. Saare contestant ek sath grand premier ke stage pe Hum toh bhot hi zayada excited hai aur aap ?
2 अक्टूबर को सलमान खान, 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही इस बार के कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठाएंगे. शो की शुरुआत से पहले ही कई नामों पर मुहर लग चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सभी कंटेस्टेंट्स एक साथ परफॉर्म करते दिख रहे हैं. 'बिग बॉस 15' से पहले 'बिग बॉस ओटीटी' आया था. 6 हफ्तों के बिग बॉस ओटीटी में भी कंटेस्टेंट्स के बीच जंग देखने को मिली थी. बिग बॉस ओटीटी को दिव्या अग्रवाल ने जीता था. Catch the Grand Premiere of aaj raat 9:30 baje.