
Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट को छोड़ने होंगे 25 लाख नहीं तो सभी घर से होंगे बेघर, Jai Bhanushali पैसे छोड़ने को नहीं तैयार!
ABP News
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एक और मजेदार ट्विस्ट ये भी है कि अगर कंटेस्टेंट 25 लाख छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो उन्हें घर से बेघर होना होगा.
Bigg Boss 15 Updates: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के खेल में एक बार फिर पासा बदलने जा रहा है. घर में पिछले 4 हफ्तों से कंटेस्टेंट जंगल में रहने को मजबूर है. अब बिग बॉस (Bigg Boss) उन्हें मुख्य घर में जाने का एक मौका दे रहे हैं. लेकिन इसके लिए देनी होगी घरवालों को कुर्बानी. कुर्बानी भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि उन्हें प्राइज़ मनी में से छोड़ने होंगे 25 लाख. अब 25 लाख कोई छोटी मोटी रकम तो है नहीं लिहाजा जय भानुशाली (Jai Bhanushali) इस रकम को छोड़ने के लिए तैयार नहीं और घर में छिड़ गई है एक नई जंग.
25 लाख नहीं छोड़े तो होंगे बेघर बिग बॉस 15 में एक और मजेदार ट्विस्ट ये भी है कि अगर कंटेस्टेंट 25 लाख छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो उन्हें घर से बेघर होना होगा. और ये गाज सभी कंटेस्टेंट पर गिरेगी. जल्द ही जंगल कटने जा रहा है ऐसे में कंटेस्टेंट मिलकर 25 लाख छोड़ सकते हैं और मुख्य घर में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन अगर किसी एक भी कंटेस्टेंट ने इसका विरोध किया तो उनका घर में एंट्री लेना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए सभी घरवाले जय भानुशाली को मनाने में जुटे हैं लेकिन जय है कि मानते नहीं. जय भानुशाली नहीं चाहते कि प्राइज़ मनी किसी भी वजह से कम हो. जय ने अपना खेल शुरु कर दिया है.