Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट के बिग बॉस से बाहर जाने पर Shamita Shetty को लगा जोर का झटका
ABP News
Bigg Boss New Promo: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट शो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इमोशनल होती हुई नजर आएंगी.
Bigg Boss Latest Episode: बिग बॉस 15 के नए एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलेगा. बिग बॉस के घर से राकेश बपट(Raqesh Bapat) के जाने के बाद से शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) अकेली पड़ गई हैं. शमिता शेट्टी राकेश के जाने की बात सुनकर इमोशनल हो जाएंगी. वहीं शमिता की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए गेम में कई लोग तैयार बैठे हैं. शमिता शेट्टी को अपनी बहन बताने वाले विशाल कोटियन(Vishal Kotian) अब अपना रूप बदलते हुए नजर आएंगे. विशाल कोटियन जाकर उमर रियाज, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से कहेंगे कि उनके लिए अच्छा है राकेश अब नहीं है.
बिग बॉस का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बिग बॉस के नए प्रोमो में शमिता शेट्टी इमोशनल दिखाई दे रही हैं. वहीं विशाल कोटियन कह रहे हैं कि आज किस्मत बहुत ही अच्छा है. राकेश भी नहीं है उनके लिए यह और अच्छा है. इसके बाद करण कुंद्रा उन्हें कहते दिख रहे हैं कि तू उसका भाई है और इतना बड़े लेवल पर धोखे दे रहे हो. विशाल इसके बाद जवाब देते दिख रहे हैं कि गेम अपनी जगह है और रिश्ते अपनी जगह है.