![Bigg Boss 14: Shamita Shetty, Raqesh Bapat, Urfi javed इस हफ्ते हुए नॉमिनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/4f573b4c820d86c49a68ba1939b6e8b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss 14: Shamita Shetty, Raqesh Bapat, Urfi javed इस हफ्ते हुए नॉमिनेट
ABP News
Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी से लेकर राकेश बापट तक बिग बॉस के घर में पहले हफ्ते में ही ये कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, देखिए पूरी लिस्ट.
Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस शो में पांच कंटेस्टेंट पहले हफ्ते में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वूट के नए एपिसोड के नॉमिनेशन में जहां उर्फी जावेद का नाम सामने आया था, वहीं चार नामों को आज यानी 12 अगस्त को फाइनल कर दिया गया. वो हैं शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूस जट्टाना और निशांत भट. बिग बॉस ने घरवालों को अपना कनेक्शन बदलने का मौका दिया. वो दिव्या अग्रवाल को चुन सकते थे और अपने कनेक्शन को खत्म कर सकते थे. ऐस ऑफ स्पेस विजेता को बीबी हाउस में एंट्री करने से पहले ही नॉमिनेट कर दिया गया था. A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)More Related News