Bigg Boss 14 फेम Jasmin Bhasin करना चाहती थीं आत्महत्या, फिर खुद को ऐसे संभाला
Zee News
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एक ऐसी बात बताई जिसे जानने के बाद उनके फैंस हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें अजीब-अजीब ख्याल आते थे.
नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. फिलहाल उनकी चर्चा सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से नहीं बल्कि उनके एक कंफेशन की वजह से हो रही है. उन्होंने बताया था कि कई जगह से रिजेक्ट होने के बाद उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आने लगे थे. ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई है. साथ ही बताया कि कैसे वे इस फेज से बाहर आईं. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने बताया है कि वे लाइफ के डार्क फेज में थीं. ये सब तब हुआ जब वे मुंबई आईं और स्ट्रगल कर रही थीं. वो कहती हैं, 'वो लड़ाई मेरी खुद से थी, क्योंकि कहीं न कहीं मैं अपना आत्मविश्वास खो रही थी. मुझे लग रहा था कि मुझमें खामियां हैं. मेरी स्किन में खामी है. मैं अच्छी नहीं दिखती हूं शायद इसलिए ही मुझे हर रोज रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है.'More Related News