
Bigg Boss 11 कंटेस्टेंट Sapna Choudhary ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर किया खुलासा
ABP News
जब भी कोई डांसर या परफॉर्मर की बात करता है, तो सबसे पहले ज़हन में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम ही आता है.
Sapna Choudhary on her Struggle: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) उन चंद नामों में से एक है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. बाहर से देखने में भले ही सब अच्छा लगता हो, लेकिन सपना का कहना है कि वो आज भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में संघर्ष करती हैं. अपने एक इंटरव्यू में सपना ने अपने संघर्ष के बारे में बात की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना चौधरी ने कहा, 'मैं इस साल इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करूंगी. मैं एक हिंदी फिल्म या टीवी शो में अभिनय करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि चूंकि मैं हरियाणा से हूं, इसलिए मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है. मैं शानदार अंग्रेजी नहीं बोल सकती, जो कई बार काम में बाधा बन जाती है. साथ ही, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और यह एक और कारण है कि मैं हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रही हूं.More Related News