Bigg Boss के विनर्स से ज्यादा फेमस हैं ये रनरअप्स, इन दो एक्ट्रेस का तो लोग नाम तक नहीं जानते थे
ABP News
Bigg Boss Famous Runner Up Contestants : टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम पढ़ाव पर है, आज से 5 दिन बाद यानी 30 जनवरी को इस बात का ऐलान हो जाएगी कि इस बार बिग बॉस की बाज़ी कौन मारेगा
Bigg Boss Famous Runner Up Contestants : टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम पढ़ाव पर है, आज से 5 दिन बाद यानी 30 जनवरी को इस बात का ऐलान हो जाएगी कि इस बार बिग बॉस की बाज़ी कौन मारेगा और ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगा. लेकिन उस नाम को जानन से पहले पहले हम आपको बताते वो स्टार्स जो पिछले सीज़न जीत तो नहीं पाए, लेकिन चर्चा में खूब रहते हैं.
आसिम रियाज : आसिम बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे थे. इस सीजन में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला विनर बनने थे, लेकिन सिड के विनर बनने के बावजूत आसिम की खूब चर्चा हुई. बिल्क अब तक आसिम काफी चर्चा में रहते हैं.
More Related News