![Big News: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ने वाली थी हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/d3f27d5adb07f4f5be9c795e0020bc6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Big News: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर दौड़ने वाली थी हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
ABP News
पंडित दीनदयाल और गया रेलखंड के बीच पुसौली रेलवे स्टेशन के पास टूटी हुई थी पटरी.लाल गमछा देख ट्रेन के चालक ने रोकी गाड़ी, स्टेशन मास्टर ने किसान को किया सम्मानित.
कैमूरः पंडित दीनदयाल और गया रेलखंड के बीच पुसौली रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. ट्रेन अपलाइन में गया की तरफ से पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन की तरफ जा रही थी. टूटी पटरी को देख दो ग्रामीणों ने ट्रेन के चालक को लाल गमछा दिखाकर गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया. इसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. बताया जाता है कि पुसौली रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव के दो किसान अपने खेतों की तरफ अपलाइन का रेलवे ट्रैक पकड़कर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर रेलवे ट्रैक की टूटी पटरी पर पड़ी. जब तक वह पुसौली स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना देते तब तक अपलाइन का सिग्नल ग्रीन हो गया और चंद मिनटों में ही अपलाइन से हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस आ गई.More Related News