
Big Bash League पर कोरोना का कहर, अब पर्थ में नहीं खेले जाएंगे मैच
ABP News
कोरोना के कहर के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब बिग बैश लीग के मैचों को पर्थ में न कराने का फैसला लिया है. इसका मतलब है कि अब पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की टीम एक भी होम मैच नहीं खेलेगी.
All Five Matches of Perth Were Shifted: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग पर कोरोना का भारी असर पड़ा है. दरअसल, एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 20 दिसंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम होबार्ट हरिकेंस सहित बिग बैश लीग (बीबीएल) के सभी पांच मैचों को वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित किए जाने का फैसला किया गया है.
इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को जानकारी दी. एक बयान में ग्लोरी क्लब ने खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की, जिसके बाद एक घोषणा की गई कि टीम के अगले दो फुटबॉल मैच स्थगित किए जा रहे हैं. बयान में कहा गया, "पर्थ ग्लोरी इस बात की पुष्टि करता है कि उसकी टीम का एक सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है."