![Biden-Jinping Meet: अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति की वर्चुअल मीटिंग जारी, बाइडेन ने जिनपिंग से कहा- हम टकराव नहीं, प्रतिस्पर्धा के पक्षधर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/483c33c610c3d944744decafd558722e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Biden-Jinping Meet: अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति की वर्चुअल मीटिंग जारी, बाइडेन ने जिनपिंग से कहा- हम टकराव नहीं, प्रतिस्पर्धा के पक्षधर
ABP News
Joe Biden and Xi Jinping Meet: बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच चल रही बैठक को लेकर व्हाइट हाउस के अधिकारियों को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. किसी बड़ी घोषणा की संभावना भी नहीं है.
Joe Biden and Xi Jinping Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वर्चुअल बैठक जारी है. बाइडेन व्हाइट हाउस से इस बैठक में शामिल हैं. शुरुआती भाषण में बाइडेन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा कहीं टकराव में न बदल जाए, इसका ध्यान रखना होगा. राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि दोनों मुल्कों को आपसी संवाद सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.
जिनपिंग ने भाषण में बाइडेन को पुराना मित्र बताते हुए संबोधित किया. इससे पहले 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति बाइडेन की चीन यात्रा के दौरान चिनफिंग ने उन्हें ‘पुराना मित्र’ बताया था जबकि बाइडेन ने दोनों की ‘दोस्ती’ के बारे में बात की थी.