Bicycle, Car और Aeroplane को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी
ABP News
Bicycle, Car, Aeroplane Hindi: अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्द होते हैं जिनको हम हर दिन कई बार इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी हिंदी शब्दों के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते.
Bicycle, Car, Aeroplane Hindi: अंग्रेजी के कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके हिंदी शब्दों के बारे में हमें पता तक नहीं होता है. आपने बचपन से लेकर अब तक कई बार साइकिल चलाई होगी लेकिन क्या कभी आपने इसके हिंदी शब्द के बारे में जानने की कोशिश की है? अगर नहीं तो आज हम आपको साइकिल, कार और एयरोप्लेन के हिंदी शब्दों के बारे में बता रहे हैं. साइकिल की हिंदी जान लीजिए जिस साइकिल को हम बचपन से चलाते आ रहे हैं उसे हिंदी में 'द्विचक्र वाहिनी' कहते हैं. दरअसल, साइकिल में दो पहिए होते हैं और इसकी वजह से इसे 'द्विचक्र वाहिनी' कहा जाता है. कई बार क्षेत्रीय भाषा में साइकिल को 'पैरगाड़ी' भी कह देते हैं क्योंकि इसे पैरों से चलाया जाता है. तमाम लोग साइकिल के हिंदी शब्दों को नहीं जानते होंगे.More Related News