
Bhuvneshwar Kumar को मिला England के खिलाफ शानदार खेल का इनाम, ICC Player of the Month Award के लिए हुए Nominate
Zee News
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने 4.65 के इकॉनोमी रेट से 6 विकेट चटकाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे जिसमें उन्होंने 6.38 के शानदार इकॉनोमी रेट की बदौलत 4 विकेट हासिल किए.
दुबई: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (ICC Player of the Month Award) के लिए नॉमिनेट किया गया है. आईसीसी ने गुरूवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में पुरूष और महिला दोनों क्रिकेटरों को उनके बेस्ट प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया. भुवनेश्वर के अलावा पुरूष वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के टॉप लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स (Sean Williams) शामिल हैं.More Related News