
Bhutan Civilian Award: भूटान में प्रधानमंत्री मोदी को किया गया सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित, PM ने आभार जताते हुए क्या कहा?
ABP News
Bhutan Highest Civilian Award: यह पहली बार नहीं है जब पीएम को अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. इससे पहले कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.
Bhutan Highest Civilian Award: भूटान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है. इस पुरस्कार के साथ ही विदेश में एक बार फिर भारत का डंका बजा. भूटान ने पीएम को ट्वीट करने इस बात की जानकारी दी. वहीं पीएम ने भी भूटान द्वारा दिए गए इस सम्मान पर धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्ति किया.
उन्होंने पड़ोसी देश द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "धन्यवाद मैं इस गर्मजोशी भरे भाव से बहुत प्रभावित हुआ हूं और भूटान के महामहिम राजा के प्रति अपना कृतज्ञ धन्यवाद व्यक्त करता हूं." पीएम ने कहा, "मैं भूटान का वहां के विकास के अनूठे मॉडल और गहन आध्यात्मिक जीवन शैली के लिए उसकी प्रशंसा करता हूं."