![Bhutan Civilian Award: पीएम मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा भूटान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/1cb64d146773cd40554a0736a511bc89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bhutan Civilian Award: पीएम मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा भूटान
ABP News
Bhutan Highest Civilian Award: भूटान सरकार ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Ngadag Pel Gi Khorlo देने की घोषणा की है. ये पुरस्कार दोस्ती और सहयोग के लिए दिया जाएगा.
Bhutan Confers Highest Civilian Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है. पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा. भूटान की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है. भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल जी खोरलो (Ngadag Pel Gi Khorlo) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की घोषणा की. इससे पहले कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.
PMO भूटान ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, 'भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं. कोरोना महामारी के दौरान और विगत सालों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान को जो सहयोग व समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है. आप इस सम्मान के हकदार हैं. भूटान के लोगों की तरफ से आपको बहुत बधाई.'