Bhupesh Baghel on Rahul Gandhi Herald Case: 'केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष को निशाना बना रहीं', राहुल से ED की पूछताछ पर बोले भूपेश बघेल
AajTak
राहुल गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस में ED की का गई. इस बीच कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ हो रही है. इसलिए वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे, तीन घंटे तक ये पूछताछ चली. उनके साथ हजारों समर्थक मौजूद थे, जिनको ईडी दफ्तर से पहले ही रोक लिया गया था. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि मार्च निकालने का कार्यक्रम पुलिस को दिया गया था. भाजपा की सरकार डरी हुई है, प्रदर्शन भी न कर पाए. 'विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है, 'केंद्रीय एजेंसियां विपक्ष को निशाना बना रहीं हैं. देखें ये वीडियो.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'