
Bhuj: The Pride Of India Trailer: 'हम उस छत्रपति शिवाजी की औलाद हैं, जिन्होंने खून से हिंदुस्तान का इतिहास लिखा था', देशभक्ति से भर देगा भुज का दूसरा ट्रेलर, देखें
ABP News
Bhuj: The Pride Of India Trailer: इसमें अजय देवगन कहते हैं, ''हम उस महा छत्रपति शिवाजी की औलाद हैं, जिन्होंने मुगलों को घुटनों पर ला दिया था और अपने खून से हिंदुस्तान का इतिहास लिखा था.''
Bhuj: The Pride Of India Trailer: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ये फिल्म Independence Day के मौके पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में ये फिल्म हमें अपने इतिहास का वो चैप्टर दिखाएगी जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है. दूसरा ट्रेलर देखकर आपको मन में भी देशभक्ति जाग उठेगी. इसमें अजय देवगन कहते हैं, ''हम उस महा छत्रपति शिवाजी की औलाद हैं, जिन्होंने मुगलों को घुटनों पर ला दिया था और अपने खून से हिंदुस्तान का इतिहास लिखा था.''More Related News