BHU ने फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन में 3 महीने के Part-time सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की, 17 मई से शुरू होंगी क्लासेस
ABP News
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पहली बार फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन में तीन महीने के सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की गई है. इस कोर्स के जरिए भारत-अमेरिका के सामाजिक डिजाईन, सभ्यता, संस्कृति और धर्मा इत्यादि को कहानियों की तर्ज पर समझाया जाएगा. बता दें कि कोर्स के लिए क्लासेस 17 मई से शुरू होंगी और 18 अगस्त को समाप्त होंगी.
उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन: सोशल डिज़ाइन इन इंडिया एंड यूएसए – एजुकेशन मिनिस्ट्री के प्रोजेक्ट SPARC (स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ़ एकेडमिक एंड रिसर्च कम्प्रेशन) के अंडर तीन महीने के पार्ट-टाइम सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की है.इस कोर्स का मकसद "इक्विटी और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने और व्यवहार में अग्रणी बनने के लिए टूल्स और मैथड के साथ रचनात्मक परिवर्तन निर्माताओं को तैयार करना है." बता दें कि स्टूडेंट्स, डिजाइनर्स, प्रोफेशनल्स और विभिन्न विषयो में शिक्षाविद कोर्से के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. भारत और अमेरिका की सोशल लाइफ सहित इन चीजों का होगा वर्णनMore Related News