
Bhopal Hospital Fire Tragedy: भोपाल के अस्पताल में बच्चों की मौत पर NCPCR ने लिया संज्ञान, फायर सेफ्टी ऑडिट के दिए आदेश
ABP News
Bhopal Hospital Fire Tragedy: भोपाल में हमीदिया अस्पताल कैंपस में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में NCPCR ने स्वतः संज्ञान लेते हुए फायर सेफ्टी ऑडिट के आदेश जारी किए हैं.
Bhopal Hospital Fire Tragedy: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को हमीदिया अस्पताल के कैंपस में आग लगने से हड़कंप मच गया था. हमीदिया अस्पताल के कैंपस एरिया में बने कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है.
कमला नेहरू बाल चिकित्सालय के एसएनसीयू में चार शिशुओं की मौत के संबंध में एनसीपीसीआर ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच दल गठित करने को कहा है. इसके साथ ही आदेश जारी किया है कि अस्पताल अपने फायर एनओसी के विवरण और किए गए फायर सेफ्टी ऑडिट के विवरण से भी अवगत कराएगी. इसके साथ ही मृत शिशुओं के परिवारों के लिए पर्याप्त मुआवजे की भी मांग की गई है.