![Bhool Bhulaiyaa 2 Motion Poster: 'भूल भुलैया 2' में खतरनाक लुक में दिखे कार्तिक आर्यन, मोशन पोस्टर रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/92198c57c01f65a83841cf4b1c471eea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bhool Bhulaiyaa 2 Motion Poster: 'भूल भुलैया 2' में खतरनाक लुक में दिखे कार्तिक आर्यन, मोशन पोस्टर रिलीज
ABP News
Bhool Bhulaiyaa 2 Motion Poster: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म भूल भूलैया 2 का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
Bhool Bhulaiyaa 2 Motion Poster: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' का फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर रिलीज किया. कार्तिक की ये फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी. अभिनेता ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया, जहां वह फिल्म की 2007 की किस्त में अक्षय कुमार के समान गेट अप में दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक एक साधु के गेट-अप में दिखाई दे रहे हैं, जो एक इमारत के ऊपर बैठा है और उनके चारों ओर एक अंधेरा छाया है और उसके चारो ओर कौवा है. अभिनेता ने मोशन पोस्टर को कैप्शन दिया, "25 मार्च 2022, भूल भुलैया 2, आपके पास के थिएटर में होगी रिलीज." अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी हैं.