
Bhool Bhulaiya 2: Kartik Aryan और Tabu ने शुरू की 'भूल भुलैया 2 की शूटिंग, शेयर की सेट पर ली गई सेल्फी
ABP News
Bhool Bhulaiya 2: कार्तिक आर्यन और तब्बू स्टारर 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरु हो गई है. कार्तिक ने तब्बू के साथ वाली एक सेल्फी फैंस के साथ शेयर की है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.
Bhool Bhulaiya 2: अभिनेता कार्तिक आर्यन और तब्बू ने अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, जो कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रुकी हुई थी. इसकी शूटिंग मुंबई में हो रही है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ अपने फैंस को ट्रीट किया है. तस्वीर में उन्हें तब्बू के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. कार्तिक आर्यन इस तस्वीर मे काफी कूल नजर आ रहे हैं, जबकि तब्बू बहुत ही खुश नजर आ रही हैं. ये तस्वीर फिल्म के सेट पर की है. फिल्म को शेयर करते हुए लिखा,"बिगिन अगेन, भूल भुलैया 2." इसके साथ उन्होंने एक घोस्ट वाला इमोजी भी एड किया है.More Related News