
Bhojpuri Song: समर सिंह- शिल्पी राज के नए गाने ने मचाया हर तरफ तहलका, मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज
ABP News
भोजपुरी सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया सॉन्ग 'ए राजा सॉरी सॉरी' हाल में लॉन्च हुआ है. इस गाने ने चारों तरफ तहलका मचा रखा है. इस गाने को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का नया गाना हाल में लॉन्च हुआ है. ये गाना एल्बम 'ऐ राजा सॉरी सॉरी' का सॉन्ग 'राती में खुछ करि ना अउरी' है. समर सिंह के इस गाने ने हर तरफ तहलका मचाया हुआ है. इसे यूट्यूब पर इसे खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग 'राती में खुछ करि ना अउरी' को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. लेकि गाने में में समर सिंह के साथ मॉडल रानी परफॉर्म कर रही हैं. इसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, समर सिंह भी अलग-अलग आउटफिट में काफी हैंडशम और डैशिंग लग रहे हैं. दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. रानी देसी स्टाइल में कहर बरपाती हुईं नजर आ रही हैं.More Related News