![Bhojpuri Song: गाने में Kajal Raghwani और Pawan Singh की जोड़ी ने लूटा फैंस का दिल, वीडियो ने बटोरे मिलियन व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/2cab550791653f666fad0824d8c8dc79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bhojpuri Song: गाने में Kajal Raghwani और Pawan Singh की जोड़ी ने लूटा फैंस का दिल, वीडियो ने बटोरे मिलियन व्यूज
ABP News
Kajal Raghwani Song: काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है.
Bhojpuri Video Song: एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों में काम किया है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) फैन्स के बीच अपने शानदार डांस और खूबसूरती के लिए फेमस हैं. वह अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी हैं. साथ ही वह कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है.
काजल और पवन सिंह का एक बेहद रोमांटिक गाना इन दिनों दर्शकों का दिल चुरा रहा है. गानें में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही हैं और पवन सिंह पर अपने हुस्न की बिजली गिराती नजर आ रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिंक क्लर की ड्रेस में नजर आ रहीं काजल राघवानी का ये अवतार देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रूक पा रहे हैं. डीआरजी रिकॉर्ड भोजपुरी पर अपलोड किया गया ये वीडियो लगातार व्यूज बटोर रहा है और तारीफें हासिल कर रहे हैं. पवन सिंह भी गाने में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. उनका लुक भी देखने लायक है. काजल राघवानी गाने में डांस के साथ बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं.