Bhojpuri Song: इस काम के लिए दो रुपए दे रहे हैं खेसारी लाल यादव, देखिए ये मस्ती से भरा ये नया गाना
ABP News
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका का नया सॉन्ग दो दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस सॉन्ग का नाम 'ले ला दुई रूपया' है. इस गाने को दो दिन में 53 लाख से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर ही मिल चुके हैं
भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का नया म्यूजिक वीडियो दो दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस गाने का नाम 'ले ला दुई रूपया' है. इस म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉन्च होने के बाद से ये यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुना जा रहा है और काफी हिट हो रहा है. 'ले ला दुई रूपया' गाने को खुद खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इसका वीडियो और पिक्चराइजेशन बेहद कमाल का है. गाने में खेसारी लाल यादव और अनीशा पांडे बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. खेसारी लाल डैशिंग दिख रहे हैं, तो अनीशा पांडे का भी देसी अंदाज में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.More Related News