
Bhojpuri Holi Song 2022: होली पर सुनें खेसारी लाल यादव से लेकर शिल्पी राज तक के गाने, DJ पर धूम मचा रहे ये गीत
ABP News
भोजपुरी के तमाम गायकों के नए गाने आ गए हैं जो डीजे पर खूब बज रहे हैं. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के अलावा गुंजन सिंह और कई अन्य कलाकारों के गीत को लोग पसंद कर रहे हैं.
पटनाः होली से पहले ही इन दिनों बिहार में फगुआ के गीतों धूम है. भोजपुरी के तमाम गायकों के नए गाने बाजार में आ गए हैं जो डीजे पर खूब बज रहे हैं. भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), अंतरा सिंह (Antara Singh), गुंजन सिंह (Gunjan Singh), नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) समेत तमाम कलाकारों के गीत यूट्यूब पर आ चुके हैं. आइए कुछ ऐसे ही हिट गानों के बारे में जानते हैं.
अंतरा सिंह और खेसारी लाल यादव की आवाज में धमाकेदार होली गीत ‘होली के कबूतर’ (Holi ke Kabutar) को लोग खूब सुन रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 24 जनवरी को रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 85 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके थे. गाने के बोल लिखे हैं अखिलेश कश्यप ने और छोटू रावत ने संगीत दिया है.