
Bhojpuri Gana: मोनालिसा और निरहुआ ने बारिश में किया जमकर रोमांस, क्या आपने देखा भोजपुरी गाने का ये वीडियो
ABP News
Monalisa Bhojpuri Gana: मोनालिसा (Monalisa) और निरहुआ (Nirahua) का बारिश में भीगते हुए रोमांटिक गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Monalisa and Dinesh Lal Yadav Nirahua Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार्स मोनालिसा (Monalisa) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) जाने-माने कलाकार हैं. मोनालिसा और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा के फैंस काफी पसंद करते हैं. मोनालिसा और निरहुआ (Monalisa and Nirahua) की केमेस्ट्री के लाखों दीवाने हैं. मोनालिसा और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में साथ में काम किया है. रोमांटिक से लेकर कॉमेडी फिल्मों में मोनालिसा (Monalisa) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी ने धमाल मचाया है.
मोनालिसा और निरहुआ (Monalisa and Nirahua) की जोड़ी सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्मों में पसंद की जाती है. हाल ही में मोनालिसा और निरहुआ (Monalisa and Nirahua Song) का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. मोनालिसा और निरहुआ भोजपुरी गाने (Nirahua Bhojpuri Song) के वीडियो में बारिश में भीगते हुए रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. मोनालिसा (Monalisa) पीले रंग की साड़ी में अपनी अदाएं बिखेरती हुई दिख रही हैं, वहीं निरहुआ भी पीली शर्ट में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा रहे हैं.