
Bhind News: रेत माफियाओं की दबंगई से बुजुर्ग किसान परेशान, पीएमओ में की ऑनलाइन शिकायत
ABP News
Bhind News: भिंड में एक किसान रेत माफियाओं से परेशान है. उनका आरोप है कि माफिया उसके खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर उसमें से अपने रेत के भरे ट्रैक्टर और ट्रक निकाल रहे हैं जिससे फसल बर्बाद हो रही है.
Bhind News: गणतंत्र दिवस पर जब देश भर में लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे उस दौरान भिंड जिला प्रशासन की अनदेखी से परेशान एक किसान पीएम मोदी से अपने साथ हो रही नाइंसाफी के लिए मदद की गुहार लगा रहा था. रेत माफियाओं से परेशान अपनी फसल की बर्बादी देख विचलित किसान ने पीएमओ के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.
किसान रेत माफिया से है परेशान
More Related News