Bhaum Pradosh 2021: शिव जी को समर्पित भौम प्रदोष व्रत आज, हनुमान जी के इन मंत्रों के जाप से हर मनोकामना होगी पूर्ण
ABP News
Bhaum Pradosh 2021: हिंदू धर्म में जहां सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और बुधवार का दिन गणेश जी को उसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.
Bhaum Pradosh Mantra 2021: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. जहां सोमवार का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है और बुधवार का दिन गणेश जी (Ganesh Ji) को उसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji Puja On Tuesday) को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी का पूजन करने से सभी तरह के कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं. आज मंगलवार के साथ-साथ भौम प्रदोष व्रत भी रखा गया है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होते हैं. मंगलावर के दिन पड़ने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2021) कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ हनुमान जी की पूजा और उपासना की जाती है.
मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. इतना ही नहीं, भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर उनकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. माना जाता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन रुद्रावतार हनुमान जी का भगवान शंकर के साथ पूजन करना विशेष फलदायी होगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमान जी का पूजन करने से मंगल ग्रह संबंधी दोषों से मुक्ति मिलती है. तो चलिए आपको बताते हैं हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में जिन्हें भौम प्रदोष व्रत के दिन जपने से संकट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.