
Bharti Singh Pregnant: मां बनने वाली हैं भारती सिंह, कॉमिक अंदाज में पति Haarsh Limbachiyaa के साथ शेयर की ये गुड न्यूज
ABP News
Bharti Singh confirms pregnancy rumours: भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल ‘LOL Life of Limbachiyaa’s’ पर इस बात की जानकारी एक वीडियो अपलोड करते हुए दी है.
Bharti Singh confirms pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके राइटर पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के घर खुशियां आने वाली हैं. जी हां, आपने सही समझा, भारती मां बनने वाली हैं और इसकी खबर उन्होंने अपने फैन्स को बड़े ही कॉमिक अंदाज़ में दी है. कॉमेडियन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘LOL Life of Limbachiyaa’s’ पर इस बात की जानकारी एक वीडियो अपलोड करते हुए दी है. इस वीडियो का टाइटल है ‘हम मां बनने वाले हैं’.
वीडियो की शुरुआत भारती सिंह से ही होती है, कॉमेडियन बाथरूम में बैठी होती हैं और अपने फैन्स को बताती हैं कि वे पिछले 6 महीनों से ऑन कैमरा इस प्रेग्नेंसी टेस्ट को कर रही हैं ताकि मां बनने के उस खास मोमेंट को कैमरे में कैप्चर कर सकें.