Bharti Singh Pregnant: बेटा या बेटी? रिपोर्टर के सवाल पर भारती सिंह की दो टूक- मेरी जैसी मेहनती लड़की चाहिए, आपके जैसा लड़का नहीं जो...
ABP News
Bharti Singh Video: प्रेग्नेंट भारती सिंह से पैपराजी और रिपोर्ट ने आने वाले बच्चे को लेकर सवाल किया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी. इस पर भारती का जवाब हर किसी का दिल जीत रहा है.
Pregnant Bharti Singh Video: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी (Bharti Singh Pregnant) फेज को खूब इंजॉय कर रही है. हर कोई भारती सिंह (Bharti Singh Baby Bump) के आने वाले पहले बच्चे के लिए एक्साइटेड है. ऐसे में पैपराजी और रिपोर्टर ने भारती सिंह से उनसे सवाल किया कि वो बेटा चाहती हैं या बेटी. रिपोर्टर के इस सवाल पर भारती ने पर भारती सिंह (Bharti Singh) ने बेहद बेबाक और मजेदार जवाब दिया है.
रिपोर्टर के सवाल पर भारती सिंह (Bharti Singh) सीधे कहती हैं, "लड़की... मेरे जैसी मेहनती. आपके जैसा नहीं जो एक लड़की को रोक के इंटरव्यू ले रहा है." इसके साथ ही भारती कहती हैं, "लड़की चाहिए. उसे कह दो बेटी चाय बना दो मम्मा पहुंच रही हैं तो चाय बना कर रखे. बेटे को फोन करके कह दो तो बेटा बोले अभी क्रिकेट खेल रहा हूं मैं. नहीं, लड़कियां बेस्ट होती हैं मुझे लड़की ही चाहिए." भारती सिंह (Bharti Singh) का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखिए भारती सिंह (Bharti Singh) का ये वीडियो: