![Bharti Singh Pregnancy: भारती सिंह प्रेग्नेंसी को लेकर हैं एक्साइटेड, कॉमेडियन की बच्चे को लेकर है खास विश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/3610ae74ec1a6678b8eb7e86349206bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bharti Singh Pregnancy: भारती सिंह प्रेग्नेंसी को लेकर हैं एक्साइटेड, कॉमेडियन की बच्चे को लेकर है खास विश
ABP News
Bharti Singh on Pregnancy: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अप्रैल 2022 में नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं.
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Becoming Parents: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) बहुत जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके पति हर्ष बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. भारती सिंह ने कहा कि वह अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम करना चाहती हैं. भारती (Bharti Singh) ने कहा कि हमारा बच्चा भी हमारी मेहनत मेहसूस कर रहा है और मैं उम्मीद करती हूं कि वह बड़ा होकर हमारी तरह मेहनती बने. भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि वह बच्चे को लेकर काफी खुश हैं औऱ दुआ करती हैं कि बच्चा अपने पापा की तरह मेहनती निकले.
भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान ही सारा काम खत्म करना चाहती हैं. भारती ने कहा कि वह नहीं चाहती कि उनके बेबी के आने के समय कुछ काम पेंडिंग रहे. भारती ने बताया कि हर्ष ज्यादा समय देकर अपना काम जल्दी खत्म कर रहा है. भारती का कहना है कि बेबी के आने से पहले सारा काम खत्म कर रहे हैं जिससे उसके आने पर हम फ्री रहें और उसके साथ समय बिता सकें.