Bharti Singh Bonding with In Law: सास- ससुर संग कैसा है रिश्ता, शादी में किसने दिया था सबसे कम शगुन, शादी के 4 साल बाद भारती सिंह ने खूब खोले राज़
ABP News
भारती सिंह (Bharti Singh) से ये मजेदार सवाल भी पूछा गया. आखिर उनकी शादी में किसने सबसे ज्यादा और किसने सबसे कम शगुन दिया था? तो जानिए कॉमेडियन ने क्या जवाब दिया.
Bharti Singh Opened many Secrets in Interview: भारती सिंह (Bharti Singh) भारत की जानी मानी कॉमेडियन हैं जिनके स्टेज पर आते ही चेहरों पर हंसी खुद ब खुद आ जाती है. कॉमेडियन वही हो सकता है जो दूसरों के साथ साथ खुद पर भी हंसना सीख ले और भारती इस बात में माहिर हैं उन्हें मजाक करना आता है तो खुद पर मजाक लेना भी. अब खुशखबरी ये है कि भारती जल्द ही मां भी बनने जा रही हैं. अप्रैल में वो बच्चे को जन्म देंगीं जिससे उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं. वहीं हाल ही में भारती सिंह एक इंटरव्यू (Bharti Singh Interview) में नजर आईं. जहां जाहिर है ढेर सारी मस्ती तो हुई ही लेकिन भारती सिंह ने वो राज़ भी खोल दिए जो अब तक छिपे थे.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खूब बात की. सास ससुर संग उनका रिश्ता कैसा है तो साथ ही शादी में किसने सबसे ज्यादा और किसने सबसे कम शगुन दिया था. ये पोल भी भारती सिंह ने इस इंटरव्यू में खोल दी. जब भारती से सवाल पूछा गया कि वो पंजाबी फैमिली से हैं और हर्ष गुजराती फैमिली से तो कभी सास ससुर के साथ तू - तू मैं – मैं नहीं होती? इस पर भारती सिंह ने उसी अंदाज में जवाब दिया जिसकी उनसे हमेशा उम्मीद होती है. भारती सिंह ने कहा कि अब वो भी उन्हीं की पार्टी में शामिल हो गए हैं ऐसे में तू तू मैं मैं का सवाल ही नहीं.