
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया देने वाले हैं गुड न्यूज, प्रेगनेंसी को लेकर कॉमेडियन ने कही ये बात!
ABP News
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द ही गुड न्यूज दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर नन्हें मेहमान की किलकारियां गूजने वाली हैं.
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa: भारती सिंह (Bharti Singh) टीवी की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं. वो जिस भी शो में जाती हैं लोगों को हंसते-हंसते पेट में दर्द कर देती हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग जबर्दस्त हैं. भारती सिंह 'बुआ' से लेकर 'लल्ली' तक सारे किरदार बहुत पॉपुलर रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसके चेहरे पर भारती सिंह के जोक्स सुनकर हंसी न आई हो. लेकिन अब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) गुड न्यूज देने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती और हर्ष लिंबाचिया के घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं.
भारती सिंह के करीबी दोस्त के मुताबिक उनकी प्रेगनेंसी अभी शुरुआती स्टेज में है. इस वजह से फिलहाल उन्होंने अपने काम से भी ब्रेक ले रखा है और वो घर पर आराम कर रही हैं. इन दिनों वो अपने वर्क कमिटमेंट भी नहीं कर रही हैं. माना जा रहा है कि वो इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में भी नहीं दिखाई देंगी और ना ही अपना शो करेंगी. इस बारे में जब भारती सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने न तो अपनी प्रेगनेंसी की खबर से इनकार किया और न ही इसकी पुष्टि की. भारती सिंह ने कहा, "मैं किसी भी चीज़ से इनकार या पुष्टि नहीं करुंगी लेकिन जब सही समय आएगा तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करुंगी. इस तरह बातें कोई नहीं छिपा सकता है. इसलिए जब मौका आएगा तो सभी को सही वक्त में बताया जाएगा"