Bharti Singh के पति हर्ष को इस शख्स ने किया हिपनोटाइज़, कॉमेडियन की डर के मारे हुई हालत खराब
ABP News
Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Hunarbaaz : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और जानेमाने निर्देशक करण जौहर इस शो को जज करते दिख रहे
Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Hunarbaaz : कलर्स का शो 'हुनरबाज़' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, (Parineeti Chopra) दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) और जानेमाने निर्देशक करण जौहर इस शो को जज करते दिख रहे हैं तो वहीं कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) इसे होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में शो में अपना हुनर दिखाने एक ऐसा कंटेस्टेंट आया जिसने हर्ष को ही हिपनोटाइज़ कर डाला. कंटेस्टेंट को ऐसा करते देख जजेज़ के साथ-साथ भारती की भी हालत खराब हो गई. क्या हुआ हम आपको बताते हैं...
दरअसल हुआ यूं कि कंटेस्टेंट ने हर्ष और भारती को बताया कि वो उनको हिपनोटिज़्म करने वाले हैं. कंटेस्टेंट्स ने कहा कि वो हर्ष के हाथों में कुछ ऐसी एनर्जी डालेंगे कि वो उन्हें हाथ तक नहीं लगाएंगे और उनके हाथ अपने आप ऊपर हवा में उठते चले जाएंगे. इसके बाद शख्स हर्ष को हिपनोटाइज़ करते हैं और जैसे-जैसे भारती का हाथ ऊपर उठाते हैं हर्ष के भी हाथ हवा में उठते चले जाते हैं. ये देखकर सब हैरान रह जाते हैं और शख्स के हुनर से काफी इंप्रेस होते हैं. आप भी देखें वीडियो.