
Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन
ABP News
Bharat Biotech Nasal Vaccine: भारत बायोटेक ने नाक से दिए जाने वाले कोरोना वैक्सीन डोज के तीसरे चरण के अध्ययन के लिए इजाजत मांगी है. यह बूस्टर खुराक के तौर पर पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को दी जाएगी
Bharat Biotech Nasal vaccine: भारत बायोटेक ने भारत के ड्रग रेगुलेटर से नाक के जरिए दिए जाने वाले कोविड-रोधी टीके के तीसरे चरण के अध्ययन के लिए इजाजत मांगी है. कंपनी ने पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर इस टीके का अध्ययन करने के लिए अनुमति मांगी है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
भारत ने हैदराबाद स्थित कंपनी द्वारा विकसित किए गए नाक से दिए जाने वाले टीके ‘बीबीवी154’ के उपयोग को अबतक मंजूरी नहीं दी है. इस बीच भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) कंपनी द्वारा उत्पादित किए जा रहे ‘कोवैक्सीन’ टीके के उपयोग को निर्माण से 12 महीने की अवधि तक इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी.