Bharat Bandh LIVE: कृषि कानून के खिलाफ किसानों के बंद का दिखने लगा असर, दिल्ली से लगी सीमाओं पर प्रदर्शन, सुरक्षा बढ़ाई गई
ABP News
Bharat Bandh News LIVE: भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और शाम 4 बजे तक चलेगा. दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन चल रहा है. स्थिति काबू में रहें, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है.
Bharat Bandh News LIVE: कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का एलान किया है. पंजाब हरियाणा में इसका असर भी दिखने लगा है. पंजाब-हरियाणा में कई जगह हाइवे को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है तो वहीं दिल्ली एनसीआर में पुलिस मुस्तैद है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद बुलाया है. इस बंद को देश की कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है. बंद को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने साफ कह दिया है कि प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं होगी. एक तरफ किसान नेता बोल रहे है कि सरकार तीनों कृषि बयान वापस ले तो दूसरी तरफ सरकार की तरफ से एक बार फिर बातचीत के दरवाजे खुले होने की बात कही गई है.
दिल्ली पुलिस ने किए पुख्ता इंतजामस्थिति काबू में रहें, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं देने की बात दिल्ली पुलिस की तरफ से कही गई है. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘‘भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है और इंडिया गेट एवं विजय चौक सहित सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती की जाएगी.’’