Bharat Bandh: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर युवाओं ने लगाया जाम, उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया अलर्ट
Zee News
अग्निपथ योजना के विरोध में मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेस वे पर युवाओं के जाम लगाने से उत्तराखंड रोडवेज की नान स्टाप वाल्वो बसें फंस गई. हाईवे के दोनों तरफ एक दर्जन से अधिक नान स्टाप बसें जाम में फंसी हुई हैं. चालकों ने डिपो एजीएम को फोन कर इसकी सूचना दी है. एजीएम ने आदेश दिये हैं कि बसें सुरक्षित स्थान पर लगाई जाएं. उपद्रव की स्थिति में जबरन बस संचालन ना किया जाए.
देहरादून: अग्निपथ योजना के विरोध में मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेस वे पर युवाओं के जाम लगाने से उत्तराखंड रोडवेज की नान स्टाप वाल्वो बसें फंस गई. हाईवे के दोनों तरफ एक दर्जन से अधिक नान स्टाप बसें जाम में फंसी हुई हैं. चालकों ने डिपो एजीएम को फोन कर इसकी सूचना दी है. एजीएम ने आदेश दिये हैं कि बसें सुरक्षित स्थान पर लगाई जाएं. उपद्रव की स्थिति में जबरन बस संचालन ना किया जाए.
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे संदेश को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है. प्रदेशभर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के प्रभारियों को सजग रहने के निर्देश जारी किए हैं. रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से प्रसारित हुआ. पोस्टर में भारत बंद, बायकाट अग्निपथ और युवाओं से दिल्ली पहुंचने की अपील की गई है. वहीं युवाओं की ओर से इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसका पुलिस ने भी संज्ञान लिया है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्ट को देखते हुए सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है. हालांकि बंद का आह्वान किसी संगठन या दल की ओर से नहीं किया गया है.