Bharat Bandh: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का दिखा अनोखा अंदाज़, होली के गीतों पर नाच-गाकर किया विरोध प्रदर्शन
NDTV India
Bharat Bandh: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें, मॉल आदि बंद रखने की अपील की गई है. दरअसल, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 4 महीने पूरे हो गए हैं. किसान नवंबर के महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. हालांकि, किसान संगठनों ने प्रदर्शन के अलग-अलग तरीके निकाल लिए हैं.
Bharat Bandh: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें, मॉल आदि बंद रखने की अपील की गई है. दरअसल, कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 4 महीने पूरे हो गए हैं. किसान नवंबर के महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. हालांकि, किसान संगठनों ने प्रदर्शन के अलग-अलग तरीके निकाल लिए हैं.More Related News