
Bharani Nakshatra: साहसी और स्वाभिमानी होते हैं इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले, जानिए इनका गुण, व्यक्तित्व और स्वभाव
ABP News
Bharani Nakshatra: व्यक्ति के जीवन पर नक्षत्रों का प्रभाव बहुत ही गहराई से पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार कुल 27 नक्षत्र होते हैं. इन नक्षत्रों के आधार पर ही व्यक्ति के जीवन का भविष्य तय किया जा सकता है. आइये जानें भरणी नक्षत्र में जन्मे लोग किस तरह के होते हैं?
Bharani Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति का भविष्य उसके जन्म लेते ही तय हो जाता है. उसके जीवन का भविष्य कैसा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस नक्षत्र और राशि में जन्म लिया है. ज्योतिष शास्त्र के आधार पर किसी के जीवन के बारे में पूर्वानुमान उसके राशि और जिस नक्षत्र में जन्म लिया है, के आधार पर लगाया जा सकता है. आइये आज भरणी नक्षत्र में जन्मे लोगों के बारे में जानें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म भरणी नक्षत्र में हुआ है. उनकी राशि मेष होती है, ऐसे जातक बहुत ही साहसी और स्वाभिमानी होते हैं. भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र और मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. इस लिए भरणी नक्षत्र में जन्मे जातकों पर मंगल और शुक्र दोनों का प्रभाव जीवन भर रहता है. मंगल को ऊर्जा, साहस कला और सौंदर्य का कारक माना जाता है.More Related News