
Bhanwari Devi Case: भंवरी देवी अपहरण-हत्या मामले में पूर्व मंत्री मदेरणा के साथ पांच अन्य लोगों को मिली जमानत
ABP News
Bhanwari Devi Case: राजस्थान हाईकोर्ट ने भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में राज्य के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और पांच अन्य को जमानत दे दी. जमानत पाने वालों में भंवरी देवी के पति अमरचंद भी शामिल है.
Bhanwari Devi Case: राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में राज्य के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और पांच अन्य को जमानत दे दी. जमानत पाने वालों में भंवरी देवी के पति अमरचंद, शहाबुद्दीन, बिश्नाराम बिश्नोई, कैलाश जाखड़ और बलदेव शामिल हैं. इसके साथ ही इंद्रा बिश्नोई को छोड़कर सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी गई है. इंद्रा ने जमानत की अर्जी दाखिल नहीं की है. याचिकाकर्ताओं के एक वकील के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के जरिए एक आरोपी को जमानत दिया जाना बाकी सभी को राहत का आधार बना. शीर्ष अदालत ने परसराम बिश्नोई को इस आधार पर जमानत दी थी कि मुकदमे में बहुत लंबा समय लगा और आरोपी पहले ही लगभग 10 साल जेल में काट चुका है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को 10 अगस्त को जमानत मिल चुकी है.More Related News