
Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर अपने प्यारे Iggy Potter से मिल नहीं पाईं Sara Ali Khan, भाई Ibrahim को याद कर लिखी पोस्ट
ABP News
Sara Ali Khan Bhai Dooj 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के लिए भाई दूज पर स्पेशल फोटो शेयर की और कहा 'जल्द घर आ जाओ'
Sara Ali Khan Missed Brother on Bhai Dooj 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिग है. सारा अक्सर अपने भाई के साथ मस्ती करते दिखाई देती हैं और उनके साथ अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. दोनों भाई-बहनों की प्यारी सी नोक झोंक कई बार सोशल मीडिया की सुर्खिंयां भी बनी हैं लेकिन इस बार सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान को मिस करती नजर आईं. शनिवार को देशभर में भाई बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्योहार मनाया गया, लेकिन इस मौके पर उनके भाई साथ नहीं थे.
सारा को आई भाई इब्राहिम की याद
More Related News